गोंडा-बुढ़वल तीसरी नई रेल लाइन पर आज होगा स्पीड ट्रायल: 61.72 किमी लंबी लाइन का रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे परीक्षण 

0
d6225c15-a053-4dd5-9994-a6ad5973891f_1751597971259-660x330-1-e1751605857465

गोंडा और बुढ़वल के बीच 714.34 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई 61.72 किलोमीटर लंबी तीसरी नई रेलवे लाइन पर आज स्पीड ट्रायल किया जाएगा। यह ट्रायल गोंडा रेलवे स्टेशन से शुरू होगा और इसकी निगरानी स्वयं रेल संरक्षा आयुक्त (CRS) प्रणजीव सक्सेना करेंगे।

यात्रियों को मिलेगा बड़ा लाभ

इस नई लाइन के शुरू होने से क्षेत्र के लाखों यात्रियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। रेलवे इसे एक अहम सौगात मान रहा है, जिसका उद्देश्य ट्रेनों की संख्या बढ़ाना, यात्रा समय कम करना और रेल मार्ग की क्षमता में इजाफा करना है।

ट्रायल की सभी तैयारियां पूरी

स्पीड ट्रायल को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने पूरी लाइन का निरीक्षण किया और तकनीकी व सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।

तीसरी लाइन से मिलेगा जाम से राहत

गोंडा-बुढ़वल रेल सेक्शन में पहले से चल रही दो लाइनों पर बढ़ते ट्रैफिक के कारण समयपालन एक बड़ी चुनौती बन गया था। तीसरी लाइन के निर्माण से ट्रेनों की भीड़ कम होगी, ज्यादा ट्रेनों का संचालन संभव होगा और यात्रियों की यात्रा ज्यादा सुगम और समयबद्ध हो सकेगी।

रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में अहम कदम

यह परियोजना भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण और यात्री सुविधाओं के उन्नयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। स्पीड ट्रायल के सफल होने के बाद इस ट्रैक पर जल्द ही नियमित यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा, जिससे न सिर्फ परिवहन व्यवस्था बेहतर होगी बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *