MLC 2025:91 रन पर नॉटआउट रहते हुए पवेलियन लौटे फाफ डु प्लेसिस, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

0
0b050b82cd34f042e2fa10b86b219fe117517764323671212_original-e1751784763273-598x330
आज एमएलसी (Major League Cricket 2025) में खेले गए मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टेक्सास सुपर किंग्स ने सिकंदर रजा की कप्तानी वाली सिएटल ऑर्कस को 51 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास ने 188 रन बनाए थे, इस मैच में कप्तान के पास शतक बनाने का मौका था. वह 91 रन पर खेल रहे थे और गेंदें भी बची हुई थी, लेकिन अचानक वह मैदान छोड़कर चले गए. इस फैसले से फैंस भी काफी हैरान हुए, लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों किया.

सभी फैंस फाफ डु प्लेसिस के शतक का इंतजार कर रहे थे, वह इसके करीब पहुंच भी गए थे उन्होंने 90 का आंकड़ा पार (91) कर लिया था. इससे पहले सिएटल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. 49 पर 2 विकेट गिरने के बाद डुप्लेसिस (91) ने शुभम रंजने (65) के साथ मिलकर 132 रनों की साझेदारी की, फिर बिना आउट हुए ही पवेलियन लौट गए.

रिटायर्ड आउट हुए फाफ डु प्लेसिस, लेकिन क्यों?

फाफ ने 52 गेंदों पर 91 रन बनाए, इस ताबड़तोड़ पारी में उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जड़े. वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 40 साल के फाफ थोड़ा शायद थोड़ी थकान महसूस कर रहे थे, उन्होंने अपने शतक के बारे में न सोचकर टीम हित के बारे में सोचा और रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया. ऐसा नहीं था कि वह शतक नहीं बना सकते थे, उन्हें सिर्फ 9 रन और चाहिए थे और 6 गेंदें बची हुई थी. वह 19वें ओवर की समाप्ति में बाहर गए.

उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह चाहते थे कि आखिरी ओवर Donovan Ferreira बल्लेबाज करने आए, वह बड़े हिट लगाकर टीम का स्कोर और ज्यादा कर सकते थे लेकिन वह 3 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए.

हालांकि फाफ डु प्लेसिस ने जो किया, उसे करने के लिए किसी भी खिलाड़ी में बड़ा जिगरा होना चाहिए. वह चाहते तो अपने शतक के बारे में सोच सकते थे, इससे वह कई रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम ऊपर करते. मेजर लीग क्रिकेट 2025 में वह 2 शतक पहले ही लगा चुके हैं, वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक (3) लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.

137 पर ढेर हुई सिएटल, टेक्सास सुपर किंग्स ने जीता मैच

सिएटल ऑर्कस का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, टीम के विकेट लगातार गिरते रहे और पूरी टीम 137 रनों पर ढेर हो गई. टेक्सास सुपर किंग्स ने 51 रनों से इस मैच को बड़े आराम से जीत लिया. एडम मिल्ने ने फाइव विकेट हॉल किया.

फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में ये टेक्सास की 10 मैचों में 7वीं जीत है. उसके 14 अंक हो गए हैं. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और वाशिंगटन फ्रीडम के भी 14-14 अंक हैं, लेकिन नेट रन के आधार पर टेक्सास सुपर किंग्स उनसे ऊपर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *