गुरु पूर्णिमा के अवसर पर इस वर्ष भी श्री साईनाथ मंदिर पर जप, पूजन, के पंचदिवसीय आयोजन का भव्य शुभारम्भ

बस्ती – 06 जुलाई 2025
कटरा स्थित साई मंदिर में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्री साईनाथ महाराज का जप, पूजन, का पंचदिवसीय आयोजन का भव्य शुभारम्भ किया गया है, आपको बता दे कि, आने वाले 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा हैँ, जिस अवसर पर श्री साई बाबा के पूजन के साथ उनका अभिषेक, हवन, प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन होना सुनिश्चित है, पंचदिवसीय पूजन में प्रत्येक दिन साईराम जाप एवं पाठ निरंतर चलता रहेगा, पूरे कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित विंध्याचल शुक्ला की अगुवाई में प्रारंभ हुआ अन्य जगहों से आए हुए ब्राह्मणों द्वारा पूजन अर्चन की शुरुआत हुई ।
ह्यूमन सेफ लाइफ फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष, एवं रेडक्रॉस सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने मुख्य जजमान के रूप में पूजन अर्चना कर बाबा की पूजा का शुभारंभ कराया,
रंजीत श्रीवास्तव ने बताया कि गुरु पूर्णिमा साईं बाबा के भक्तों के लिए एक विशेष दिन है, जो भक्त को अपने गुरु के प्रति अपनी भक्ति और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है।यह दिन गुरु के महत्व को याद दिलाता है, जो ज्ञान, मार्गदर्शन और आध्यात्मिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैँ । गुरु पूर्णिमा के दिन, भक्त शिरडी सहित अन्य साईं मंदिर में एकत्र होते हैं, साईं सच्चरित्र का पाठ करते हैं, और साईं बाबा के उपदेशों का पालन करने का संकल्प लेते हैं।साईं बाबा ने हमेशा समानता, प्रेम और सेवा का संदेश दिया है. उन्होंने अपने भक्तों को क्रोध, अहंकार और द्वेष से दूर रहने की सलाह दी | उन्होंने हमेशा दूसरों की मदद करने और जरूरतमंदों की सेवा करने का उपदेश दिया है ।कुछ भक्त साईं बाबा को सोने, चांदी या अन्य कीमती वस्तुओं से बनी गुरु दक्षिणा भी सहप्रेम भेंट करते हैं, जबकि अन्य रक्तदान जैसे सेवा कार्य करते हैं। रंजीत श्रीवास्तव ने बाबा के सभी भक्तो को गुरुपूर्णिमा के दिन कटरा साई मंदिर में आने का आमत्रंण दिया हैँ औऱ इस पुण्य अवसर पर सभी से प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह भी किया हैँ ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर अध्यक्ष पुनीत पांडे, वीरेंद्र पांडे, हनुमान प्रसाद मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा, रामबाबू श्रीवास्तव, पंडित अवधेश कुमार मिश्रा, पंडित संतोष शुक्ला आदि का सराहनीय योगदान रहा ।