Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 17: तीसरे संडे भी छाया ‘सितारे जमीन पर’ का जादू, शानदार कलेक्शन के साथ रिकॉर्ड की ओर

‘सितारे जमीन पर’ ने 17वें दिन कितनी की कमाई?
‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस को हिला डाला है. इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी के साथ ये बमफाड़ कमाई कर रही है. यहां तक कि ‘मेट्रो इन दिनो’, ‘मां’, ‘एफ 1’ और ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ जैसी नई रिलीज से कड़ा मुकाबला करने के बावजूद ये फिल्म टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही है. दिलचस्प बात ये है कि तीसरे वीकेंड पर भी इसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी और ये फिल्म नोटों की बारिश से नहा गई. वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो
-
- ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ की कमाई की थी.
-
- दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 46.5 करोड़ का कारोबार किया.
-
- 15वें दिन फिल्म ने 2.4 करोड़ और 16वें दिन 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया.
-
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे संडे को 6.25 करोड़ कमाए.
-
- इसी के साथ ‘सितारे जमीन पर’ का 17 दिनों की कुल कलेक्शन अब 148.80 करोड़ रुपये हो गया है.
आमिर खान की टॉप 5 फिल्मों में शामिल होगी‘सितारे जमीन पर’
‘सितारे जमीन पर’ ने तीसरे संडे छप्परफाड़ कमाई की है अब ये आमिर खान की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने से इंचभर दूर रह गई है. उम्मीद है कि तीसरे मंडे को ये फिल्म सुपरस्टार की ठग ऑफ हिंदुस्तान के 151.3 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे देगी. इसी के साथ ‘सितारे जमीन पर’ आमिर खान की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करन वाली फिल्म बन जाएगी.
‘सितारे जमीन पर’ क्या 200 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी?
‘सितारे जमीन पर’ ने तीसरे वीकेंड पर खूब नोट छापे. अब ये फिल्म 150 करोड़ से इंचभर दूर है . फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस देखते हुए उममीद की जा रही है कि ये 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. 200 करोड़ी बनने के लिए इसे 50 करोड़ और कमाने की जरूरत है. हालांकि ये आंकड़ा छूना इतना आसान नही हैं क्य़ोंकि आने वाले हफ्तों में मालिक, सन ऑफ सदर 2 और परम सुंदरी जैसी नई फिल्में रिलीड होने वासी हैं. अब देखने वाली बात होगी कि क्या ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा छू पाती है या नहीं.