IND vs ENG 2nd Test:शुभमन का शानदार शतक, आकाश दीप-सिराज की धारदार गेंदबाज़ी; जानिए टीम इंडिया की जीत के 5 मुख्य कारण

शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी
बतौर कप्तान तो शुभमन गिल ने प्रभावित किया ही, लेकिन उन्होंने अपनी क्लास बल्लेबाजी से भी दिल जीता. पहली पारी में दोहरा शतक (269) जड़ने के बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने शतकीय (161) पारी खेली. वह एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन (430) बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने. गिल को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया.
आकाश दीप और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी
पहली पारी के तीसरे ही ओवर में आकाश दीप ने लगातार 2 विकेट लेकर इंग्लैंड के टॉप आर्डर को बिखेर दिया था, इसके बाद मोहम्मद सिराज ने भी अपना जलवा दिखाया. सिराज ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को लपेटा. पहली पारी में सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट लिए. दूसरी पारी में भी आकाश दीप ने टॉप आर्डर को बिखेरा, ये जीत की बड़ी वजह रही. दूसरी पारी में आकाश ने 6 विकेट लेकर मैच में अपने 10 विकेट पूरे किए. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुन्दर को 1-1 विकेट मिला.
बेहतर फील्डिंग
पहले टेस्ट में भारत की हार की एक वजह खराब फील्डिंग थी, खिलाड़ियों ने 8 कैच छोड़े थे लेकिन दूसरे टेस्ट में इसमें सुधार देखने को मिला. चाहे रन रोकना हो या स्लिप में बेहतर कैच, इस टेस्ट में अच्छी फील्डिंग ने भी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
निचले क्रम के बल्लेबाजों की अच्छी पारी
पहले टेस्ट में दोनों पारियों में भारत का निचला क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया था, यही हार का एक कारण भी था क्योंकि टॉप आर्डर ने तो वहां भी अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रवींद्र जडेजा (89), वाशिंगटन सुन्दर (42) ने महत्वपूर्ण रोल निभाया और अच्छी पारी खेलकर टीम को बड़े टोटल (587) तक पहुंचाया. दूसरी पारी में भी जडेजा ने 69 रनों की शानदार पारी खेली.
इंग्लैंड के टॉप आर्डर बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन
दोनों पारियों में इंग्लैंड के टॉप आर्डर बल्लेबाज फ्लॉप रहे, जबकि इस पिच पर गेंदबाजों के लिए बहुत कुछ नजर नहीं आ रहा था लेकिन फिर भी भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें चारों खाने चित किया. टॉप 4 बल्लेबाजों की बात करें तो जैक क्रॉली (19), बेन डकेट (0), ओली पोप (0) और जो रुट (22) अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए. दूसरी पारी में भी क्रॉली (0), डकेट (25), पोप (24), रुट (6) सस्ते में पवेलियन लौटे.