IND vs ENG: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने घोषित किया अपना स्क्वाड, ये हैं चुने गए 15 खिलाड़ी।

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज खत्म होने के बाद 16 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच साउथैम्प्टन के मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस वनडे सीरीज के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें टी20 सीरीज के बीच अचानक चोटिल होने की वजह से बाहर हो गईं कप्तान नैट सिवर ब्रंट की वापसी हुई है।
सोफी एक्लस्टोन और माया बाउचर की भी हुई वापसी
भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय महिला टीम को देखा जाए तो उसमें कप्तान नैट सिवर ब्रंट के अलावा स्पिन ऑलराउंडर सोफी एक्लेस्टोन और माया बाउचर की भी स्क्वाड में वापसी हुई है। इंग्लैंड महिला टीम की हेड कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने टीम के ऐलान पर कहा कि टी20 सीरीज के अभी तक 3 मुकाबलों में हम पर काफी दबाव देखा गया है, जिसमें हमें एक टीम के रूप में काफी कुछ सीखने को भी मिला। वहीं वनडे सीरीज में भी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
टीम इंडिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान जो ब्रिस्टल के मैदान पर खेला गया उसमें इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान नैट सिवर ब्रंट चोटिल हो गईं थी जिसके चलते उन्हें सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों से आराम देने का फैसला लिया गया। अब टीम मैनेजमेंट ने वनडे सीरीज की स्क्वाड का ऐलान करने के साथ इस बात का भरोसा जताया है कि कप्तान ब्रंट पूरी तरह से फिट होकर वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगी।
इस तीन मैचों की वनडे सीरीज के शेड्यूल को लेकर बात की जाए तो उसमें पहला मुकाबला 16 जुलाई को साउथैम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर होगा। वहीं दूसरा मैच 19 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 जुलाई को चेस्टर ली-स्ट्रीट के मैदान पर होगा।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का स्क्वाड
नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माया बाउचर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, लिंसी स्मिथ।