तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, जानिए कहां हैं इस वक्त और क्या है इसके पीछे की वजह?

0
4ca79350db105d50ff4381a816632ab017521126118751212_original-e1752116789457-608x330
जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट में खेलेंगे, इसकी पुष्टि खुद शुभमन गिल ने दूसरा टेस्ट जीतने के बाद की थी. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर बुमराह ने खूब पसीना भी बहाया, लेकिन तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले वह अपनी पत्नी संजना गणेशन और बेटे के साथ विंबलडन का मैच देखने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने उनकी एक बात नोटिस की, जिसने उन्हें सभी से अलग बनाया.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट आज, 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. यहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहेगी. दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल एंड टीम 2 स्पिनर्स के साथ उतरी थी, लेकिन लॉर्ड्स में वापस 1 स्पिनर्स के साथ टीम खेल सकती है. जसप्रीत बुमराह की वापसी तय हैं.

विंबलडन देखने पहुंचे जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह अपनी पत्नी संजना गणेशन और बेटे अंगद के साथ विंबलडन का मैच देखने पहुंचे. उनसे पहले उपकप्तान ऋषभ पंत भी विंबलडन देखने गए थे. विराट कोहली, अजिंक्य राहणे, दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव आदि क्रिकेटर्स भी विंबलडन में नजर आए.

सोशल मीडिया पर उनके लुक की भी खूब चर्चा हो रही है. बता दें कि अधिकतर विंबलडन देखने वाले दर्शक सूट बूट में आते हैं, सभी क्रिकेटर्स भी ऐसे ही लुक में नजर आएं. लेकिन जसप्रीत बुमराह सभी से अलग हाल्फ बाजू की शर्ट और जींस में पहुंचे.

लॉर्ड्स पर जसप्रीत बुमराह के आंकड़े

इससे पहले बुमराह ने इस ग्राउंड पर सिर्फ 1 ही टेस्ट मैच खेला है, जिसकी 2 पारियों में उन्होंने कुल 3 विकेट लिए थे. इंग्लैंड के खिलाफ वह अभी तक 15 टेस्ट की 28 पारियों में 65 विकेट ले चुके हैं. इस टीम के खिलाफ वह 4 बार फाइव विकेट हॉल कर चुके हैं.

वैसे लॉर्ड्स पर टीम इंडिया के आंकड़े अच्छे नहीं है. कुल 19 टेस्ट में से सिर्फ 3 बार ही भारत जीती है, जबकि 12 बार इंग्लिश टीम ने बाजी मारी है और 4 टेस्ट ड्रा हुए हैं.

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां?

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी. टॉस 3 बजे होगा, मैच 3:30 बजे से शुरू होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *