“दुआओं में मुझे जरूर याद रखना” – ये थे पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर के आखिरी शब्द

रिपोर्ट्स हैं कि हुमैरा ने डेथ से पहले ये वॉइस नोट अपने दोस्त को भेजा था. इस वॉइस नोट में वो प्यार से कह रही हैं कि मुझे दुआओं में याद रखना.
हुमैरा असगर के आखिरी शब्द
वॉइस नोट में सुना जा सकता है, ‘मुझे माफ कर देना. मैं ट्रैवल कर रही हूं. इधर-उधर जा रही हूं. मैं बहुत खुश हूं कि तुम मक्का में हो. मेरे लिए बहुत सारी प्लीज…अपनी क्यूटी सी दोस्त/बहन के लिए बहुत सारी दिल से दुआ करना. मेरे करियर के लिए, दुआ में जरुर याद रखना. मेरे लिए बहुत सारी तुमने दुआ करनी है.’
बता दें कि हुमैरा असगर का शव उनके कराची के अपार्टमेंट में पाया गया. उनके पड़ोसियों को जब बदबू आई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की. रिपोर्ट्स है कि हुमैरा की मौत अक्टूबर 2024 में ही हो गई थी. तब से उनका शव अपार्टमेंट में ही सड़ रहा था. पुलिस जब हुमैरा के घर पहुंची तो काफी दरवाजा खटखटाया लेकिन किसी ने खोला नहीं.
फिर पुलिस दरवाजा तोड़कर हुमैरा के घर के अंदर घुसी. जब पुलिस को एक्ट्रेस का शव मिला उस वक्त उसमें कीड़े लगे थे. शव को पहचान पाना भी मुश्किल था. पुलिस ने फोन और वहां रखे सामान से एक्ट्रेस की पहचान की. एक्ट्रेस के पिता और भाई ने शव को लेने से इंकार कर दिया है. हुमैरा के पिता ने कहा- उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हमने उससे बहुत पहले ही सारे रिश्ते तोड़ दियए थे. उसकी डेड बॉडी के साथ आप जो चाहें करो.