फाइनल में अल्कारेज को हराकर यानिक सिनर ने रचा इतिहास, बने विंबलडन जीतने वाले पहले इतालवी खिलाड़ी – जानें पूरी कहानी

0
b311bf8f727235eb350c1ef512daacfc17524555882961212_original-e1752465359821-660x330
इटली के यानिक सिनर ने विंबलडन 2025 पुरुष सिंगल का खिताब जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज को 3-1 सेट से हराया. 3 घंटे से अधिक समय तक चले इस फाइनल का पहला सेट सिनर हार गए थे, लेकिन उन्होंने इसे अपनी कमजोरी बनाने की जगह अपनी प्रेरणा बना लिया और अगले तीनों सेटों में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया.

विंबलडन 2025 फाइनल में क्या हुआ?

यानिक सिनर ने पहले सेट में भी 4-2 की बढ़त बना ली थी, लेकिन इसके बाद अल्कारेज ने अच्छी वापसी की और पहला सेट 6-4 से जीत लिया. इसके बाद सिनर ने दूसरा, तीसरा और चौथा सेट 6-4, 6-4, 6-4 से जीत लिया. सिनर की जीत का बड़ा कारण उनका तेज सर्व था, वह दिलेरी से खेल रहे थे और कई पॉइंट्स तो उन्हें बिलकुल लाइन पर ही मिले.

कार्लोस अल्कारेज ने फाइनल में कुल 7 डबल फाल्ट किए, जबकि यानिक सिनर से सिर्फ 2 ही बार ऐसा हुआ. सिनर की एक और खासियत ये रही कि अंतिम 2 सेट में वह अल्कारेज के सर्व को अच्छे से समझ चुके थे.

यानिक सिनर ने रचा इतिहास

विंबलडन इतिहास में सिनर इटली के पहले प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने खिताब जीता है. ये सिनर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है. उन्होंने 2 ऑस्ट्रेलियन ओपन और 1 यूएस ओपन का खिताब जीता है. इसी साल सिनर और कार्लोस के बीच फ्रेंच ओपन का फाइनल भी खेला गया था, जिसमे कार्लोस ने बाजी मारी थी. लिस्ट में देखें सिनर द्वारा जीते गए ग्रैंड स्लैम खिताब.

    • ऑस्ट्रेलियन ओपन- 2024, 2025

 

    • विंबलडन- 2025

 

    • यूएस ओपन- 2024

 

विंबलडन 2025 प्राइज मनी क्या है?

यानिक सिनर को विंबलडन 2025 खिताब जीतने पर £3,000,000 मिले हैं. पिछले साल की तुलना में ये 10 प्रतिशत अधिक है. भारतीय मुद्रा में देखें तो सिनर को 34 करोड़ रूपये से अधिक की इनामी राशि मिली है.

राजकुमारी केट मिडलटन ने सौंपी विंबलडन ट्रॉफी

ब्रिटेन के शाही परिवार की सदस्य केट मिडलटन ने सिनर को विंबलडन ट्रॉफी सौंपी. इसके बाद उन्होंने अपने परिवार, अपनी टीम और बॉल बॉय का धन्यवाद किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *