शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म नहीं चला पाई जादू, 2 करोड़ की कमाई भी बन गई मुश्किल

शनाया कपूर का डेब्यू फ्लॉप होने वाला है. उनक फिल्म का जितना लोग इंतजार कर रहे थे वैसा कमाल हो नहीं पाया है. फिल्म का तीन दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और ये मुश्किल से 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है.
तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन
आंखों की गुस्ताखियां के कलेक्शन की बात करें सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने तीसरे दिन 41 लाख क कमाई की है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 1.2 करोड़ हो गया है. फिल्म ने पहले दिन 30 लाख और दूसरे दिन 49 लाख का कलेक्शन किया था. फिल्म का वीकेंड पर ऐसा हाल रहा है तो वीकडे में तो फिल्म की कमाई और ज्यादा ही कम होने वाली है.
बड़ी फिल्मों से हुई टक्कर
आंखों की गुस्ताखियां के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन न कर पाने के पीछे की एक वजह बड़ी फिल्मों की रिलीज है. 11 जुलाई को राजकुमार राव की मालिक और हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन भी रिलीज हुई है. इन दोनों ही फिल्मों का लोगों को इंतजार था और ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं. राजकुमार राव ने मालिक में अपने नए अवतार से हर किसी को चौंकाकर रख दिया है.
बता दें आंखों की गुस्ताखिया को एनालिस्ट से मिक्स रिव्यू मिले हैं. मगर ऑडियंस को ये फिल्म इंप्रेस नहीं कर पाई है.