आलिया की मां सोनी पर छाया फैशन का जलवा, फैंस बोले – ‘नीना गुप्ता की तरह बढ़ रही हैं आगे’

0
cd6141b8fbe74517ebbae3867827548e1752509748138276_original-e1752546201432-660x330
आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान भी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं. लेकिन इस वक्त वो अपनी एक्टिंग नहीं बल्कि ग्लैमरस लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल सोनी राजदान ने कुछ वक्त पहले ब्लैक नाइटी पहनकर अपनी दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन फोटोज में एक्ट्रेस का लुक यूजर्स को पसंद नहीं आया और अब उन्होंने आलिया की मॉम की क्लास लगा दी.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं सोनी राजदान

सोनी राजदान ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में सोनी राजदान ब्लैक डीपनेक नाइटी पहने हुए कैमरे के लिए पोज कर रही हैं. उन्होंने दो फोटोज शेयर की. अपना लुक उन्होंने काजल, लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ पूरा किया. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में ‘हैलो हैलो’ लिखा. अब यूजर्स को सोनी राजदान का ये लुक रास नहीं आ रहा और उन्होंने एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

यूजर्स ने कमेंट में सुनाई खरी-खोटी

सोनी राजदान की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, ‘ये अब नीना गुप्ता बनने की कोशिशल कर रही हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘आपको अपनी उम्र के हिसाब से बिहेव करना चाहिए.’ इसके अलावा एक ने लिखा, ‘उस उम्र में भी ऐसे कपड़े पहनती हो..’  हालांकि इस बीच आलिया के फैंस उनकी मां पर प्यार भी लुटाते दिखे. कुछ ने तो इन तस्वीरों में आलिया का फ्यूचर तक देख लिया.

 

इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं सोनी राजदान

महेश भट्ट की पत्नी और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं. वो अपने करियर में बेटी आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘राजी’ के अलावा ‘गुमराह’, ‘सड़क’, ‘जानेमन’, ‘पीपा’ समेत कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. खाली वक्त में वो अक्सर आलिया की बेटी राहा कपूर के साथ भी स्पॉट की जाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *