‘विराट को फिर से टेस्ट क्रिकेट में देखना चाहिए…’ पूर्व क्रिकेटर की भावनात्मक अपील, साथ में बताए इसके पीछे खास कारण

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लें- मदन लाल
कोहली ने इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था. फैंस को उम्मीद थी कि वो इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ जाएंगे. लेकिन कोहली ने अचानक ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर संन्यास की घोषणा की थी.
भारतीय टीम को लॉर्ड्स में मिली हार के बाद क्रिकेटप्रेडिक्टा में मदन लाल ने कहा, “कोहली को भारतीय क्रिकेट के प्रति बेजोड़ जुनून था. मेरी इच्छा है कि वह संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें. वापसी करने में कुछ भी गलत नहीं है. अगर सीरीज में नहीं तो, उन्हें अगले सीरीज में वापसी करनी चाहिए. उनकी एनर्जी, अनुभव और प्रभाव अमूल्य है. ये गुण युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं और टीम को दबाव में स्थिर रहने में मदद करते हैं.”
10 हजार रन के करीब थे कोहली
कोहली ने भारत के लिए साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. कोहली जल्द ही इस फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक बन गए. कोहली ने अपने करियर में 123 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान कोहली ने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. कोहली ने टेस्ट में 31 अर्धशतक और 30 शतक जड़े हैं.