खेल

Wide Ball Rules In Cricket: एक ओवर में गेंदबाज कितनी वाइड गेंदें डाल सकता है? अंपायर क्या कर सकता है? जानिए इस नियम की पूरी जानकारी

टेस्ट क्रिकेट और व्हाइट बॉल फार्मेट में वाइड गेंद को लेकर नियम अलग-अलग होते हैं. एक ओर व्हाइट बॉल फॉर्मेट में वाइड गेंद को लेकर नियम काफी सख्त होते हैं, क्योंकि इस फॉर्मेट में हर एक गेंद से फर्क पड़ता है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में वाइड गेंद को लेकर थोड़ी कम सख्ती बरती जाती है. क्योंकि यहां गेंदों से बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. अब सवाल ये है कि एक ओवर में कोई गेंदबाज कितनी वाइड गेंद डाल सकता है? यहां जानिए इसका जवाब.

व्हाइट बॉल क्रिकेट में वाइड लाइन स्टंप्स से करीब 89 सेंटीमीटर की दूरी पर होती है और उससे कुछ दूरी पर रिटर्न क्रीज होती है. लेकिन टेस्ट मैचों में वाइड बॉल के लिए पिच पर सफेद रेखा मौजूद ही नहीं होती, वहां सिर्फ रिटर्न क्रीज वाली सफेद रेखा मौजूद होती है. बता दें कि टेस्ट मैच में वाइड तभी दी जाती है, जब गेंद बल्लेबाज की पहुंच से बहुत ज्यादा दूर हो. वहीं वनडे और टी20 में वाइड बॉल बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण बन जाता है. क्योंकि इस फॉर्मेट में हर एक गेंद और हर एक रन से काफी मैच के रिजल्ट पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है.

एक ओवर में कितनी वाइड डाल सकता है गेंदबाज?

नियमों के अनुसार एक ओवर में गेंदबाज कितनी वाइड गेंद डाल सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है. यानी अगर गेंदबाज बार-बार वाइड गेंद फेंकता है, तो हर बार वह वाइड गिनी जाएगी और ओवर पूरा तब तक नहीं होगा जब तक छह सही गेंदें नहीं फेंकी जाती.

उदाहरण के तौर पर, अगर कोई गेंदबाज लगातार 10 वाइड गेंद फेंकता है तो अंपायर हर बार एक रन देगा और गेंदबाज को फिर से गेंदबाज करनी होगी. जब तक वह 6 ठीक गेंदें नहीं फेंकता, ओवर खत्म नहीं होगा.

बार-बार वाइड फेंकने पर अंपायर ले सकता है एक्शन?

बता दें कि अगर कोई गेंदबाज जान-बूझकर लगातार वाइड गेंदें डाल रहा है, खासकर की लेग साइड पर, तो अंपायर पहले उस खिलाड़ी को चेतावनी देता है. वहीं चेतावनी के बाद भी गेंदबाज बार-बार वाइड गेंदें डाल रहा है तो अंपायर उस बॉलर को बॉलिंग से हटा भी सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button