मेरठ में बेबी भोलेनाथ ने किया कांवड़ियों का स्वागत, बबलू भोला की स्कूटी वाली कांवड़ बनी आकर्षण का केंद्र

सावन की पवित्र बेला में मेरठ के एनएच-58 टोल प्लाजा पर भक्ति का अनोखा रंग देखने को मिला। दिल्ली के बबलू भोला, जिन्हें भोलेनाथ के एक विचार ने कांवड़ यात्रा की राह पर ला खड़ा किया, अपनी स्कूटी को ही कांवड़ बनाकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए।
बबलू ने बताया, “बस मन में भोलेनाथ का ख्याल आया, कुछ हटकर करना चाहता था।” उनकी स्कूटी, जिसे उन्होंने कांवड़ का रूप दिया, अब दिल्ली के उनके घर के पास मंदिर में स्थापित होगी। इस अनोखी कांवड़ को देख हर कोई हैरान है।
वहीं, मेरठ के बागपत रोड चौराहे पर मां सेवा शिविर में एक नन्हा ‘बेबी भोलेनाथ’ सभी का दिल जीत रहा है। यह हिलती-डुलती गुड़िया हरिद्वार से गंगाजल लाने वाले कांवड़ियों का स्वागत करती है। शिविर में भक्तों की सेवा के लिए 24 घंटे चिकित्सा, जल और भोजन की व्यवस्था है। बबलू जैसे भक्तों और बेबी भोलेनाथ की मासूमियत ने इस यात्रा को भावनात्मक बना दिया। सावन की इस भक्ति में श्रद्धा और समर्पण की ऐसी कहानियां हर दिल को छू रही हैं।