‘सैयारा’ ने तीसरे दिन रचा इतिहास, बजट से ज्यादा कमाई करते हुए तोड़े कई रिकॉर्ड।

‘सैयारा’ ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया है?
बॉक्स ऑफिस पर बड़-बड़े सुपरस्टार की फिल्में जो नहीं कर पाईं वो नई स्टार कास्ट वाली ‘सैयारा’ ने कर दिखाया है. विक्की कौशल की ‘छावा’ के बाद ये फिल्म साल 2025 में टिकट खिड़की पर गदर मचाने वाली दूसरी फ़िल्म है.वैसे मोहित सूरी निर्देशित फिल्म है तो इसे लेकर पहले ही बज बना हुआ था.
वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद अहान पांडे और अनीत पड्डा की दमदार एक्टिंग से सजी इस फिल्म की इंटेंस लव स्टोरी दर्शकों को भा गई और फिर क्या था इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी के साथ जहां इसने धमाकेदार ओपनिंग की तो वहीं दूसरे दिन भी ‘सैयारा’ ने कमाल करते हुए खूब नोट छापे. दो शानदार दिनों के बाद तीसरे दिन यानी संडे को तो ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस लूट लिया. फिल्म की कमाई की बात करें सैकनिल्क की आंकड़ों के मुताबिक
-
- ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले दिन 21 करोड़ का कारोबार किया था.
-
- दूसरे दिन फिल्म ने 19.05 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 25 करोड़ की कमाई की.
-
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 37 करोड़ की कमाई की है,
-
- इसी के साथ ‘सैयारा’ ने तीन दिनों में 83 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
‘सैयारा’ ने तीसरे दिन इन सुपरस्टार की फिल्मों को दी मात
‘सैयारा’ ने वाकई कमाल कर दिखाया है. इस फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन के आगे सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार सहित कई बड़े स्टार्स फेल हो गए हैं. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘सैयारा’ ने तीसरे दिन जिन फिल्मों को मात दी है उनमें ये शामिल हैं.
-
- सिंघम अगेन ने तीसरे दिन 35.75 करोड़ का कलेक्शन किया था.
-
- धूम 3 का तीसरे दिन का कलेक्शन 35.43 करोड़ रुपये था.
-
- भूल भुलैया 3 ने तीसरे दिन 35.5 करोड़ कमाए थे.
-
- चेन्नई एक्सप्रेस ने तीसरे दिन 32.5 करोड़ कमाए थे.
-
- हाउसफुल 5 की तीसरे दिन की कमाई 32.5 करोड़ रुपये थी.
-
- सुल्तान ने तीसरे दिन 31.67 करोड़ का कलेक्शन किया था.
-
- आरआरआर ने तीसरे दिन 31.5 करोड़ का कारोबार किया था.
-
- दबंग 3 ने तीसरे दिन 30.9 करोड़ कमाए थे
-
- किक की तीसरे दिन की कमाई 30.18 करोड़ रुपये थी
-
- प्रेम रत्न धन पायो ने तीसरे दिन 30.7 करोड़ कमाए थे.
-
- साहो ने तीसरे दिन 29.48 करोड़ का कलेक्शन किया था.
-
- गोलमानल अगेन की तीसरे दिन की कमाई 29.09 करोड़ रुपये थी.
-
- स्काई फोर्स ने तीसरे दिन 28 करोड़ का कलेक्शन किया था.
-
- कबीर सिंह की तीसरे दिन का कारोबाक 27.91 करोड़ रुपये था.
-
- बागी 2 की तीसरे दिन की कमाई 27.6 करोड़ रुपये थे.
-
- फाइटर ने तीसरे दिन 27.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
-
- दृश्यम 2 ने तीसरे दिन 27.17 करोड़ का कारोबार किया था.
-
- सितारे जमीन पर ने तीसरे दिन 27 करोड़ का कलेक्शन किया था.
-
- किसी का भाई किसी की जान ने 26.61 करोड़ कमाए थे.
-
- कल्कि 2898 एडी ने तीसरे दिन 26 करोड़ का कलेक्शन किया था.
-
- डंकी की तीसरे दिन की कमाई 25.61 करोड़ थी.
‘सैयारा’ ने ओपनिंग वीकेंड में बजट से ज्यादा कर ली कमाई
‘सैयारा’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर इतिहास रच दिया है. इस फिल्म ने धमाकेदार कमाई कर रिलीज के तीन दिन में ही 76 करोड़ से ज्यादा कमाई कर अपने 60 करोड़ की लागत वसूल कर ली है. अब ये हिट का टैग लेने की ओर बढ़ रही है.बता दें कि किसी भी फिल्म को हिट दोने के लिए अपनी लागत से दोगुना कलेक्शन करना पड़ता है. ‘सैयारा’ जिस रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है उसे देखते हुए तो ये रिलीज के पहले हफ्ते में ही हिट हो जाएगी