कौन है सबसे ज्यादा शिक्षित स्टारकिड – खान, कपूर या पांडे?

0
admin-ajax-8-5-e1753147944587

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार किड्स हैं. जो अपने पेरेंटेस् के नक्शे कदमों पर चलकर एक्टिंग में कदम रख चुके हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी इनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. ये सब अब एक्टिंग में तो नंबर वन बन चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से पढ़ाई में किसने बाजी मारी थी. अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे स्टार किड से मिलवाते हैं. जानिए ये सुहाना खान, अनन्या पांडे, खुशी कपूर और आर्यन खान में से कौन हैं.

1. अनन्या पांडे  – सबसे पहले बात करते हैं अनन्या पांडे की. जिन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ ,से एक्टिंग में कदम रखा था. वो काफी ट्रोल भी हुई. लेकिन आज ‘केसरी 2’ के जरिए अब सब उनके फैंस बन चुके हैं. एजुकेशन की बात करें तो अनन्या पांडे ने लॉस एंजेलिस के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से अपने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.

2. खुशी कपूर – दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी ‘द आर्चीज’ के जरिए एक्टिंग में आ चुकी हैं. इसके बाद उन्हें जुनैद खान के साथ ‘लवयापा’ में देखा गया. पढ़ाई की बात करें खुशी कपूर ने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग का कोर्स किया है.

3. सुहाना खान – बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी एक्टिंग में नाम कमा रही हैं. एक्ट्रेस ने स्कूल की पढ़ाई के बाद न्यूयॉर्क से एक्टिंग और फिल्म-मेकिंग का कोर्स किया है.

4. आर्यन खान – बात करें शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान की तो उन्होंने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ने के बाद लंदन के सेवनोक्स स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद आर्यन ने दक्षिणी कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की डिग्री हासिल की. इस हिसाब से इन सभी में से आर्यन ने ज्यादा पढ़ाई की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *