“डूबने से बाल-बाल बचे पूर्व कप्तान, वीडियो देख लोग रह गए दंग”

बाल-बाल बचे दीपक, जा सकती थी जान
हरिद्वार में सावन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं. इसी दौरान भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक भी हरकी पैड़ी पर पहुंचे. नहाते वक्त वे गंगा नदी के तेज बहाव में फंस गए और बहने लगे. यह देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए.
मौके पर तैनात 40वीं वाहिनी पीएसी और आपदा राहत बल (SDRF) की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जवानों ने राफ्ट के जरिए दीपक को सुरक्षित बाहर निकाला. इस पूरी घटना का वीडियो उत्तराखंड पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. रेस्क्यू के बाद दीपक ने SDRF के जवानों का धन्यवाद किया. दीपक की जान-जान बाल-बाल बच गई.
दीपक हैं विश्व के बेहतरीन कबड्डी खिलाड़ी
दीपक कबड्डी में विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं. दीपक ने भारतीय टीम के साथ साल 2016 में साउथ एशिएन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. इसी साल दीपक ने भारतीय टीम के साथ कबड्डी वर्ल्ड कप भी जीता था. वहीं साल 2018 में दुबई मास्टर्स जीता, इसके बाद साल 2018 एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. दीपक ने प्रो कबड्डी लीग में 157 मैच खेले हैं. वहीं इस दौरान दीपक ने 1020 रेड प्वॉइंट हासिल किए हैं. साथ ही दीपक ने पीकेएल में 91 सफल टैकल्स किए हैं.




