अमेरिकी टेक कंपनियों को ट्रंप की चेतावनी: ‘भारत में भर्ती से बचो’

0
64d6b5727c8d4eabc6d103d6615f630517533723748611126_original-e1753407477735-608x330
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की प्रमुख टेक कंपनियों को भारत समेत अन्य देशों में भर्ती से बचने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि कंपनियों को अब घरेलू स्तर पर नौकरियां पैदा करने और अमेरिकी नागरिकों को प्राथमिकता देने की जरूरत है।

डोनाल्ड ट्रंप बुधवार, 23 जुलाई 2025 को वॉशिंगटन में आयोजित एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) समिट को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका की कंपनियों को चीन में फैक्ट्रियां लगाने और भारत जैसे देशों से टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स की नियुक्ति करने के बजाय अमेरिका में ही रोजगार के अवसर बढ़ाने चाहिए।

टेक इंडस्ट्री की सोच पर सवाल

अपने भाषण में ट्रंप ने टेक इंडस्ट्री की वैश्विक सोच की आलोचना की और कहा कि इसी रवैये के चलते अमेरिकी नागरिक खुद को पीछे छूटा हुआ महसूस कर रहे हैं। उनके अनुसार, “कुछ बड़ी टेक कंपनियों ने अमेरिका की स्वतंत्रता का लाभ उठाकर जबरदस्त मुनाफा कमाया, लेकिन जब निवेश की बात आई तो उन्होंने चीन में यूनिट लगाई, भारत से कर्मचारी रखे और मुनाफा आयरलैंड में जमा किया। इस दौरान उन्होंने अपने ही देश के लोगों की अनदेखी की।”

उन्होंने आगे कहा, “अब यह तरीका नहीं चलेगा। अब नेतृत्व अलग है और कंपनियों को अमेरिका के लोगों को प्राथमिकता देनी होगी।”

नई देशभक्ति की जरूरत बताई

ट्रंप ने यह भी कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वैश्विक दौड़ में जीतने के लिए एक नई सोच और देशभक्ति की भावना की आवश्यकता है। उन्होंने टेक कंपनियों से अमेरिका के प्रति निष्ठावान रहने की अपील की और कहा, “हम चाहते हैं कि आप अमेरिका को पहले रखें। सिर्फ यही हमारी अपेक्षा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *