ऋषभ पंत की बहादुरी भरी पारी पर क्रिकेट दिग्गजों की तारीफ, संजीव गोयनका ने भी सराहा

“ऐसे लम्हे इतिहास बनते हैं” – संजय मांजरेकर
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने पंत की हिम्मत की तुलना अनिल कुंबले की ऐतिहासिक जबड़े पर पट्टी बांधकर की गई गेंदबाजी से की। उन्होंने कहा,
“ये वो पल हैं जिन्हें लोग 50 साल बाद भी याद रखेंगे। यह दिखाता है कि ऋषभ देश के लिए खेलने को कितने समर्पित हैं।”
“पंत टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं”
मांजरेकर ने आगे कहा कि पंत सीमित ओवरों से ज़्यादा टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देते हैं।
“टेस्ट क्रिकेट, खासकर इंग्लैंड में, एक अलग सम्मान देता है। शायद यही वजह है कि उन्होंने यहां खुद को साबित करने का मन बनाया।”
संजीव गोयनका की भावुक प्रतिक्रिया
ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं। टीम मालिक संजीव गोयनका ने भी पंत के जज्बे की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा:
“ये सिर्फ प्रतिभा नहीं, ये एक करैक्टर है। सलाम।”
“पूरा फैसला उनका था”
मांजरेकर ने बताया कि जब पंत को गौतम गंभीर के साथ बातचीत करते देखा गया, तो लगा कि वह अंतिम बल्लेबाज़ी करेंगे। लेकिन छठा विकेट गिरते ही वे बल्लेबाजी के लिए आ गए।
“वो साफ तौर पर दर्द में थे, लेकिन यह फैसला पूरी तरह उनका अपना था कि वो मैदान पर लौटेंगे।”