कारगिल विजय दिवस: प्रयागराज में शहीदों को श्रद्धांजलि, गूंजे ‘भारत माता की जय’ के नारों से आसमान

0
503e1248-a730-49c5-9d3d-15178f8f4a5c_1753453271095-e1753507283237-648x330
प्रयागराज में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ को गौरवपूर्ण तरीके से मनाया गया। न्यू कैंट स्थित युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया गया।

इस आयोजन की अगुवाई कारगिल युद्ध में हिस्सा ले चुके पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल ने की। उनके साथ पूर्व सूबेदार ईश्वर चंद तिवारी और जी. यादव ने आयोजन का संयोजन संभाला।

कार्यक्रम की शुरुआत सैन्य परंपराओं के अनुसार पुष्पांजलि अर्पण से हुई। सभी पूर्व सैनिकों ने मिलकर सामूहिक रूप से शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राष्ट्रीय गीतों और नारों के साथ विजय दिवस का उत्सव मनाया गया।

इस मौके पर कारगिल युद्ध से जुड़े कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे। इनमें सूबेदार गुनई यादव, मेजर मुकेश मिश्रा, लेफ्टिनेंट नरोत्तम त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट मोहम्मद शाहिद उस्मानी, सूबेदार सूर्य मणि भारती, सूबेदार मेजर बच्चा लाल प्रजापति और मंसूर हसन प्रमुख रूप से शामिल रहे।

कार्यक्रम के दौरान “जय हिंद”, “भारत माता की जय” और “वीर शहीद अमर रहें” जैसे नारों से पूरा माहौल देशभक्ति से भर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *