“शादी कर लो, बूढ़ी हो रही हो!” — ट्रोल को ज़रीन खान ने दिया करारा जवाब, सोशल मीडिया पर छाई एक्ट्रेस

शादी करके जवान हो जाऊंगी क्या? — ज़रीन का सवाल
38 वर्षीय ज़रीन खान ने इंस्टा वीडियो में एक यूजर के कमेंट का जिक्र किया, जिसमें लिखा था, “शादी कर लो, बूढ़ी हो रही हो।” इस पर एक्ट्रेस ने हंसते हुए जवाब दिया — “क्या शादी करके मैं जवान हो जाऊंगी?”
उन्होंने कहा कि यह सोच समाज में काफी आम हो गई है कि शादी हर समस्या का हल है। उन्होंने इस मानसिकता पर सवाल उठाया कि “अगर कोई इंसान अपनी ज़िंदगी की जिम्मेदारी नहीं उठा पा रहा, तो उस पर किसी और की जिम्मेदारी डालना कहां की समझदारी है?”
“शादी कोई मैजिक नहीं है”
ज़रीन ने आगे कहा कि अक्सर लोग सोचते हैं कि शादी होते ही सब ठीक हो जाएगा, लेकिन हकीकत कुछ और है। आजकल रिश्ते बहुत जल्दी टूट जाते हैं। उन्होंने कहा — “ज्यादातर शादियां दो-तीन महीने भी नहीं टिकतीं। शादी कोई जादू नहीं है कि एक साइन कर दिया और जिंदगी सेट हो गई।”
‘बच्ची हाथ से निकल गई’ वाली सोच पर भी सवाल
ज़रीन ने समाज की उस सोच पर भी सवाल खड़े किए जिसमें माता-पिता को यह डर सताता है कि “बच्ची हाथ से निकल गई”, और उसका इलाज शादी समझा जाता है। उन्होंने कहा कि यह नजरिया बदलने की जरूरत है।
सिंगल लाइफ को एंजॉय कर रहीं ज़रीन
गौरतलब है कि ज़रीन खान इस समय सिंगल हैं। उनका नाम एक समय पर ‘बिग बॉस’ फेम शिवाशीष मिश्रा के साथ जुड़ा था, लेकिन 2024 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद से ज़रीन अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी निजी रही हैं और सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही हैं।