बिना फिल्मी बैकग्राउंड के शुरू किया सफर, बनीं बॉलीवुड की ‘क्वीन’, हॉलीवुड में भी जमाया जलवा

0
3d95b7f4b5e20104d9816690f2bcdd6a17536224446971190_original-e1753666818257-660x330
‘महारानी’ की रानी भारती का जिक्र करते ही फिल्म इंडस्ट्री की दमदार, शानदार, खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का चेहरा सामने आ जाता है. 28 जुलाई को जन्मीं नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाली एक्ट्रेस ने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर न केवल बॉलीवुड, बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी खास छाप छोड़ी.

अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से डेब्यू करने वाली हुमा ने अपनी पहली फिल्म से ही दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया. एक्टिंग शैली और बेबाक अंदाज ने उन्हें इंडस्ट्री की ‘महारानी’ बना दिया.

कैसा रहा परिवार और पढ़ाई का सफर?

नई दिल्ली में 28 जुलाई 1986 को एक मुस्लिम परिवार में जन्मीं हुमा के पिता सलीम कुरैशी दिल्ली में मशहूर रेस्तरां के मालिक हैं, जबकि उनकी मां अमीना कुरैशी हाउस वाइफ हैं. हुमा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में ग्रेजुएशन किया. कॉलेज के दौरान वह ‘एक्ट 1’ थिएटर ग्रुप से जुड़ीं और एनके शर्मा जैसे थिएटर निर्देशकों के साथ काम किया. साल 2008 में वह मुंबई आईं और विज्ञापन में काम करने लगीं.

करियर के शुरुआती दिनों में हुमा, शाहरुख खान और आमिर खान के साथ भी विज्ञापन में काम कर चुकी हैं. उनकी अदाकारी ने अनुराग कश्यप का ध्यान खींचा, जिन्होंने उन्हें साल 2012 में आई ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में मोहसिना खान के किरदार के लिए चुना. इस फिल्म ने उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर नॉमिनेशन दिलाया.

गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली पहचान

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की सफलता के बाद हुमा के फिल्मी करियर ने उड़ान भरी और उन्होंने कुणाल कपूर के साथ ‘लव शव ते चिकन खुराना’ में पंजाबी लड़की हरमन के रूप में दर्शकों को लुभाया.

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में असफल रही. हालांकि, उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया. इसके बाद हुमा ‘एक थी डायन’, ‘डेढ़ इश्किया’, ‘बदलापुर’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ में दमदार अंदाज में नजर आईं, उन्होंने अपने किरदारों से मल्टी टैलेंट को साबित किया.

हुमा बॉलीवुड तक सीमित नहीं हैं. वह मराठी फिल्म ‘हाइवे’, तमिल फिल्म ‘काला’ और हॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. ‘महारानी’ और ‘लीला’ जैसी वेब सीरीज में उनके अभिनय को खूब सराहना मिली. साल 2023 में ‘तरला’ में मशहूर शेफ तरला दलाल की भूमिका निभाकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीता. उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘बयान’ और ‘पूजा मेरी जान’ शामिल हैं.

हुमा की निजी जिंदगी अक्सर चर्चा में रही है. उनका नाम कई सितारों के साथ जुड़ा. एक इंटरव्यू में हुमा ने कहा कि उन्होंने मुस्लिम होने के बावजूद भारत में कभी अलग-थलग महसूस नहीं किया. वह अपनी सांस्कृतिक पहचान पर गर्व करती हैं.

लिखने में भी रखती हैं रूचि

हुमा लेखनी में भी रूचि रखती हैं. उन्होंने साल 2023 में अपनी पहली किताब ‘जेबा: एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो’ लॉन्च की, जिसे कई लिटरेचर फेस्टिवल में सराहना मिली.

हुमा को तीन फिल्मफेयर नॉमिनेशन और एक फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड मिल चुका है. उनकी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. हुमा सोशल वर्क में भी सक्रिय हैं और कई एनजीओ के साथ काम करती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *