इंटर कॉलेज में कीटनाशक छिड़काव से बड़ा हादसा, दर्जनों छात्र-छात्राएं बेहोश, अस्पताल में कराया गया भर्ती

0
96e8f0cd-b3f3-4524-ba4b-d79a24ffa613_1753683544375-660x330-1-e1753688086805

एक इंटर कॉलेज में मच्छरों से बचाव के लिए किए गए कीटनाशक छिड़काव के बाद बड़ा हादसा हो गया। मॉस्किटो फॉगिंग के दौरान रसायन के प्रभाव से दर्जनों छात्र-छात्राएं अचानक बेहोश हो गए, जिससे कॉलेज में अफरातफरी मच गई।

प्रशासन की ओर से तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी प्रभावित विद्यार्थियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।

प्रारंभिक जांच के मुताबिक, कॉलेज परिसर में कीटनाशक छिड़काव के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। रसायन की तीव्र गंध और जहरीले प्रभाव के कारण कई छात्र-छात्राएं उसकी चपेट में आ गए।

स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने माना कि छिड़काव प्रक्रिया में लापरवाही बरती गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल सभी पीड़ितों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *