Health Tips: लगातार थकान रहना हो सकता है गंभीर बीमारी का संकेत, कहीं आप क्रोनिक फटीग सिंड्रोम से तो नहीं जूझ रहे?

0
health-tips_large_0837_148.webp-e1753753296708-660x330
अधिक काम करने के बाद थकान होना लाजमी है। जब थकान होती है, तो कुछ घंटों की नींद और आराम आपको फ्रेश कर देती है। लेकिन अगर आप ज्यादा काम नहीं करते हैं और इसके बाद भी हर समय थकान लगती है। कोई काम करने का दिल नहीं करता है, तो आप क्रोनिक फटीग सिंड्रोम से पीड़ित हो सकते हैं। यह थकान कोई मामूली थकान नहीं होती, जो ज्यादा काम करने, तनाव या फिर देर रात तक जागने से नहीं होती है। बल्कि यह बीमारी वाली थकावट होती है, जोकि कई महीनों तक बनी रहती है। यह थकान आराम करने या सोने से ठीक नहीं होती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस बीमारी और इसके लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं।

क्रोनिक फटीग सिंड्रोम

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो अभी तक इसके सही कारण नहीं पता चल पाया है। कई बार यह किसी वायरल संक्रमण या फिर बहुत ज्यादा मानसिक या शारीरिक तनाव या किसी बीमारी के बाद शुरू हो सकती है। हालांकि इस बीमारी का खास टेस्ट नहीं होता है। इसलिए डॉक्टर देखकर ही इसकी पहचान कर लेते हैं। हाल ही के कुछ शोध में सामने आया है कि क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम के पीछे कुछ अनुवांशिक कारण भी हो सकते हैं। कुछ लोगों को उनके जीन या परिवार में पहले से होने की वजह से भी यह बीमारी हो सकती है। वहीं कोविड के बाद भी लोगों में यह बीमारी देखी जा रही है।

जानिए इसके लक्षण

अगर व्यक्ति को लगातार 6 महीने से अधिक थकान बनी रहती है। इसके कारण से ऑफिस जाना, काम करना या दोस्तों से मिलने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है।

जो काम आप पहले आराम से कर लेती थी, अब वही काम करने के बाद आपको थकान होती है या तबियत खराब हो जाती है। साथ ही इससे उबरने में काफी दिन लग सकते हैं।

अगर आपको रातभर सोने के बाद भी फ्रेशनेस महसूस नहीं होता है। या फिर उल्टी, थकान और बार-बार नींद आती है।

दिमाग धीमा सा लगता है, साफ-साफ बोल नहीं पाते हैं या बातें भूलने लगते हैं। यानी की आपको सोने में और ध्यान लगाने में परेशानी होती है।

बता दें कि इस बीमारी का असर हर व्यक्ति पर अलग-अलग होता है। कुछ लोग अधिक बीमार हो जाते हैं, तो कुछ लोग चलने-फिरने के काबिल रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *