अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर औरैया में कार्यक्रम: सदस्यों ने पुष्प भेंटकर मित्रता का संकल्प लिया, सच्ची दोस्ती कायम रखने की ली शपथ

एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा 30 जुलाई 2023 को प्रातः 7 बजे गौरैया तालाब पार्क में अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शाखा के सदस्यों ने एक-दूसरे को पुष्प भेंट किए और पवित्र मित्रता कायम रखने की सामूहिक शपथ ली।
समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू) ने बताया कि आपसी तालमेल बढ़ाने और एक-दूसरे के प्रति समर्पण व सहयोग की भावना स्थापित करने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2011 में अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने की घोषणा की थी।
संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि मित्रता जीवन का एक ऐसा रिश्ता है जो परिवारवाद, जातिवाद और भेदभाव से परे होकर निस्वार्थ रूप से लोगों के दिलों में बसता है। उन्होंने कहा कि मित्रता एक-दूसरे की भावनाओं और विचारों से जुड़ने का सेतु है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में सच्चा मित्र मिलना बहुत मुश्किल है।
कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष राजीव पोरवाल द्वारा सभी मौजूद मित्रों को जलपान कराया गया। आयोजन में योगाचार्य राम लखन शुक्ला, सभासद विनोद यादव, बृजेंद्र पाठक, विनोद कुमार गुप्ता, मनोज दीक्षित, समाजसेवी एल.एन. गुप्ता, लालजी अग्रवाल, मोना अवस्थी, राजेश कुमार गुप्ता, चंद्रपाल यादव, भुवनेश गुप्ता, आनन्द गुप्ता, भूपेंद्र सिंह, बॉबी अवस्थी, आलोक कुमार त्रिपाठी, कमलेश गुप्ता, हिमांश दुबे और संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट सहित कई लोग उपस्थित रहे।