1 अगस्त को प्रदेशभर में निजीकरण, स्कूल मर्जर और पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे कर्मचारी संघ

0
Union leader

लखनऊ।अटेवा पेंशन बचाओ मंच और NMOPS के आह्वान पर 1 अगस्त को पूरे प्रदेश में व्यापक रोष मार्च आयोजित किया जाएगा। इसी को लेकर आज सोमवार अटेवा की एक अहम बैठक लखनऊ के सदर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने की और सभी पदाधिकारियों को रोष मार्च की सफलता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तेजी से किए जा रहे निजीकरण और स्कूलों के मर्जर जैसे फैसलों से शिक्षक और कर्मचारी वर्ग हताश है। उन्होंने कहा कि “मर्जर नीति से बालिकाओं की शिक्षा बाधित होगी तथा बेरोजगारी दर में भी इजाफा होगा। ऐसे में शिक्षक व कर्मचारी अब चुप नहीं बैठेंगे ।

1 अगस्त को पूरे प्रदेश में सड़क पर उतर कर सरकार को चेताया जाएगा।” प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरज त्रिपाठी ने स्कूलों के मर्जर को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की है उन्होंने कहा कि यह निर्णय शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करेगा और इससे ग्राउंड लेवल पर रोष बढ़ रहा है।

लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ नेता भारत सिंह ने कहा कि 1 अगस्त को आयोजित रोष मार्च में लोक निर्माण विभाग सहित कई अन्य विभागों के कर्मचारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री रामेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि “प्रदेश के सफाई कर्मचारी भी इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। अटेवा आज कर्मचारियों की एक मात्र आवाज और उम्मीद की किरण है।”

प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि “सरकार को चाहिए कि वह सभी केंद्रीय-अर्धसैनिक बलों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने का साहसिक फैसला करे।”

जिला संयोजक लखनऊ सुनील वर्मा ने मीडिया को बताया कि लखनऊ में रोष मार्च की शुरुआत कर्मचारी नेता वी. एन. सिंह की प्रतिमा स्थल से की जाएगी।इस बैठक में रजत प्रहरी, नरेंद्र कुमार यादव, डॉ. रमेश चंद्र त्रिपाठी, डॉ. रविंद्र सिंह, विजय कुमार विश्वास, हरे गोविंद, विवेक, शिवलाल, रेलवे से विजय प्रताप यादव और सुरेश प्रसाद समेत कई अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *