लखनऊ यूनिवर्सिटी का 68वां दीक्षांत समारोह 10 सितंबर को: मेडल के नॉमिनेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 

0
images-19_1754020699-e1754023080624-660x330
लखनऊ विश्वविद्यालय का 68वां दीक्षांत समारोह 10 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर चांसलर मेडल समेत पांच प्रमुख श्रेणियों में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इन पुरस्कारों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गई है।

परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी द्वारा चांसलर मेडल, चक्रवर्ती मेडल, वीसी मेडल, काली प्रसाद मेडल और रुचिराम मेडल को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस संबंध में सभी डीन और विभागाध्यक्षों को पत्र भेजे जा चुके हैं। प्रमुख पुरस्कारों के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची मंगाई गई है, जिसे स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा जांचा जाएगा। चयन प्रक्रिया के तहत आवेदकों का साक्षात्कार भी लिया जाएगा।

इन प्रमुख पदकों पर रहेगी विशेष नजर:

  • चांसलर मेडल

  • रुचिराम साहनी पुरस्कार

  • काली प्रसाद मेडल

  • वाइस चांसलर मेडल

  • चक्रवर्ती मेडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *