‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई पहुंची 50 करोड़ के करीब, वीकेंड पर मचाएगी धुआंधार धमाल

‘महावतार नरसिम्हा’ एक एनिमेटिड फिल्म है और जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म के जो लास्ट के 20 मिनट है उसे देखकर लोग इसके दीवाने हो जा रहे हैं. इस वजह से लोग खूब इस फिल्म को देखने जा रहे हैं. आइए आपको फिल्म का सातवें दिन का कलेक्शन बताते हैं.
सातवें दिन किया इतना कलेक्शन
‘महावतार नरसिम्हा’ के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 44.75 करोड़ हो गया है.
फिल्म के पहले दिन से अब तक के कलेक्शन में बहुत बढ़ोतरी हुई है. फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़, दूसरे दिन 4.6 करोड़, तीसरे दिन 9.5 करोड़, चौथे दिन 6 करोड़, पांचवें दिन 7.7 करोड़ और छठे दिन भी 7.7 करोड़ की कमाई की है. अब फिल्म को 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है.
‘सन ऑफ सरदार 2’ पर पड़ेगी भारी
सिनेमाघरों पर आज कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. जिसमें अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी है. जिस तरह से ‘महावतार नरसिम्हा’ कमाई कर रही है उस हिसाब से ये ‘सन ऑफ सरदार 2’ को काफी तगड़ी टक्कर देने वाली है. ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ ‘धड़क 2’ भी रिलीज हो रही है. इन सभी फिल्मों के कलेक्शन पर फर्क देखने को मिलेगा.