भारत-अमेरिका के बीच का विवाद कब होगा खत्म? ट्रंप के 25% टैरिफ के ऐलान के बाद व्हाइट हाउस ने दिया बयान

भारत और अमेरिका के बीच अभी भी ट्रेड डील को लेकर नेगोशिएशन चल रहा है. गुरुवार को व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, ”भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते जटिल हैं. ये दोनों देश जटिल मुद्दों पर बात कर रहे हैं. लिहाजा आसानी से नहीं सुलझने वाले हैं.” अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा था कि भारत, रूस से कच्चा तेल खरीदता है. यह अमेरिका के लिए चिंता का कारण बन गया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने 70 से ज्यादा देशों पर लगाया टैरिफ
ट्रंप का कहना है कि नए टैरिफ रेट से अमेरिका को आर्थिक मजबूती मिलेगी. उनका कहना है कि इससे व्यापारिक असंतुलन भी खत्म होगा. नया टैरिफ रेट भारत, पाकिस्तान और वियतनाम समेत 70 से ज्यादा देशों पर लगा है. पाकिस्तान पर 19 प्रतिशत टैरिफ और वियतनाम पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगा है. कनाडा पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ था, जिसे बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया गया है.
अमेरिका-चीन के बीच नई ट्रेड डील
चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अभी फाइनल नहीं हुई है. अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने हाल ही में कहा था कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर काफी संभावना है. चीन को डील फाइनल करने के लिए 12 अगस्त तक का समय दिया गया है. यह डेडलाइन मई और जून में हुए प्रारंभिक समझौते के बाद तय हुई थी. अहम बात यह भी है कि चीन और अमेरिका का रिश्ता तनाव से भरा रहा है. लिहाजा इसका असर ट्रेड डील पर भी दिख सकता है.