रायबरेली में रेबीज से युवक की मौत: अंतिम टीका लगने के बाद बिगड़ी तबीयत, स्वास्थ्य विभाग कर रहा जांच

सलोन कस्बे के विकास नगर में 25 वर्षीय रहमत उल्ला उर्फ राजा की रेबीज से संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। करीब 20 दिन पहले उसे एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद उसने रेबीज के सभी आवश्यक टीके लगवाए।
हालांकि, अंतिम टीका लगने के कुछ दिन बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उसे पहले रायबरेली, फिर कानपुर और अंत में लखनऊ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के बावजूद उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, उसी कुत्ते ने कई और लोगों को भी काटा था, जिसे बाद में पकड़कर मार दिया गया।
घटना के बाद ग्रामीणों में यह सवाल उठ रहा है कि टीकों का पूरा कोर्स लेने के बावजूद युवक की मौत कैसे हुई। सीएचसी अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि अन्य पीड़ितों ने भी समय पर इंजेक्शन लगवाए थे। मामले की जांच जारी है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे आवारा कुत्तों से सतर्क रहें और किसी भी कुत्ते के काटने की स्थिति में तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें।