धड़क 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की, वहीं सन ऑफ सरदार 2 ने दूसरे दिन कमाई में बढ़त दर्ज की।

धड़क 2 का ऐसा रहा हाल
Sacnilk, के मुताबिक, धड़क 2 ने दूसरे दिन 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. अभी ये फिल्म के कलेक्शन के ऑफिशियल आंकड़े नहीं हैं. लेकिन अगर फिल्म ने दूसरे दिन 3.75 करोड़ की कमाई की है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 7.25 करोड़ हो गया है. फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 3.5 करोड़ ही कमाए थे. सैयारा के सामने ये कलेक्शन कुछ भी नहीं है. सैयारा ने 16वें दिन भी इससे ज्यादा कमाई की है. फिल्म ने 16वें दिन 6.35 करोड़ कमाए हैं.
धड़क 2 को धर्मा प्रोडेक्शन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को Shazia Iqbal ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को रिव्यू अच्छे मिले थे. इस फिल्म में लव स्टोरी दिखाई है.
सन ऑफ सरदार 2 की कमाई
वहीं सन ऑफ सरदार 2 की बात करें तो फिल्म को रिव्यूज भी खास अच्छे नहीं मिले हैं. इस कॉमेडी फिल्म में अजय के अलावा रवि किशन, नीरू बाजवा और मृणाल ठाकुर जैसे स्टार्स हैं. फिल्म के ट्रेलर को तो फैंस ने पसंद किया था. लेकिन फिल्म को ठीक-ठाक ही रिस्पॉन्स मिल रहा है.
फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ कमाए थे. वहीं अब दूसरे दिन फिल्म के 7.50 करोड़ कमाने की खबरें हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 14.75 करोड़ हो गया है. फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन के ऑफिशियल आंकड़े अभी रिलीज नहीं हुए हैं.
बता दें कि धड़क 2 का बजट 60 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं सन ऑफ सरदार 2 का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है.