ड्रोन हमले के बाद रूस के तेल डिपो में लगी आग, आसमान हो गया धुआं-धुआं

तेल डिपो में लगी भीषण आग
क्रास्नोडार क्षेत्र के गवर्नर वेनियामिन कोंड्राटयेव ने बताया कि ड्रोन का मलबा गिरने से ईंधन टैंक में भीषण आग लग गई. आग को बुझाने के लिए 127 से अधिक दमकल कर्मी जुटे हुए हैं. रूस ने सोची के नजदीक के एयरपोर्ट ने अपनी सभी उड़ानें सस्पेंड कर दी है. घटनास्थल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तेल डिपो के ऊपर से धुएं का बड़ा गुबार उठते दिखाई दिया. रूसी अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में चार लोगों की मौत हुई है.
यूक्रेन के 93 ड्रोनों को मार गिराया- रूस
रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार उनके एयर डिफेंस सिस्टम ने यूक्रेन के 93 ड्रोनों को मार गिराया. सोची जहां पर यह हमला हुआ है वह जगह यूक्रेन की सीमा से 400 किमी दूर है. रूस के बाकी शहरों की तुलना में यहां यूक्रेन का हमला करना कठिन माना जा रहा है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, पिछले महीने के अंत में इस क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन हमलों में दो लोग मारे गए थे.
इस हफ्ते दोनों देशों ने एक-दूसरे पर किया घातक हमला
रूस भी लगातार यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर रहा है. यूक्रेन की वायु सेना ने रविवार (3 अगस्त 2025) को बताया, “रूस ने रात भर में यूक्रेन पर 76 हमलावर ड्रोन और सात मिसाइलें दागीं. रूस ने पूरे यूक्रेन में 8 जगहों पर हमला किया. यूक्रेन की एयर डिफेंस सिस्टम ने 60 ड्रोन और एक मिसाइल को नष्ट कर दिया.”
यूक्रेन को अधिकारियों के अनुसार रूस ने अब तेज हमले शुरू कर दिए हैं. यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार (31 जुलाई 2025) को रूस ने 300 से अधिक ड्रोन और आठ क्रूज मिसाइलें दागी, जो अब तक का सबसे घातक हमला था. इस हमले में 31 लोग मारे गए थे.