“सीएम के दौरे के दौरान शहर में ट्रैफिक सिस्टम बदलेगा: सोमवार सुबह 6 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक सभी वाहनों की आवाजाही रहेगी प्रतिबंधित

इन इलाकों से शहर में नहीं आ सकेंगे भारी वाहन
एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि परसाखेड़ा, बुखारा, ट्रांसपोर्ट नगर, रामगंगा तिराहा और लालपुर कट जैसे पॉइंट्स से शहर में भारी वाहन नहीं आने दिए जाएंगे। दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत और बदायूं से आने वाले ट्रक व रोडवेज बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।
अब सैटेलाइट बस अड्डे से चलेगी हर रोडवेज बस
सीएम के कार्यक्रम के चलते सोमवार को पुराने रोडवेज बस अड्डे से कोई भी बस नहीं चलेगी। सारा संचालन सैटेलाइट बस स्टैंड से होगा।
दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत, बदायूं और लखनऊ की सभी बसें झुमका, इन्वर्टिस, विल्वाधाम, फरीदपुर और पटेल चौक होते हुए सैटेलाइट पहुंचेंगी।
शहर के अंदर छोटे वाहनों पर भी पाबंदी
केवल भारी वाहन ही नहीं, चार पहिया, ऑटो और ई-रिक्शा जैसे छोटे वाहनों की भी आवाजाही शहर के कई हिस्सों में प्रभावित होगी। जिन पॉइंट्स पर डायवर्जन लागू रहेगा:
- श्यामतगंज
- ईंट पजाया
- बिजलीघर तिराहा
- अक्षर विहार
- कचहरी तिराहा
- चौपला पुल
इन स्थानों से वाहन अब कार्यक्रम स्थल की तरफ नहीं जा सकेंगे। उन्हें कैंट और अन्य वैकल्पिक रूट से भेजा जाएगा।
सीएम की जनसभा में आने वाले लोगों की बसों के लिए प्रशासन ने अलग मार्ग तय किया है। ये बसें इन रास्तों से होकर आएंगी:
- 100 फुटा
- सूद धर्मकांटा
- महादेव पुल
- पटेल चौक
इसके बाद ये बसें बरेली कॉलेज के पश्चिमी गेट पर रुकेंगी। वहां से लोग आयोजन स्थल तक पैदल जाएंगे।
प्रशासन की अपील: सहयोग करें, परेशानी से बचें
पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
“लोग अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों की ओर न जाएं और पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक निर्देशों का पालन करें। थोड़ी असुविधा जरूर होगी, लेकिन यह जनहित में जरूरी है।”