कानपुर विश्वविद्यालय के छात्र अब साइबर सुरक्षा में होंगे दक्ष, IIT कानपुर के साथ हुआ त्रिपक्षीय समझौता

0
cee6cccc-08a5-4814-b939-c28ba8473b04_1754364366-660x330-1-e1754367504202

कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU), IIT कानपुर के C3iHub और CSJMU इनोवेशन फाउंडेशन (CSJMIF) के बीच साइबर सुरक्षा में व्यावसायिक कोर्स शुरू करने को लेकर त्रिपक्षीय एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में व्यावहारिक और तकनीकी प्रशिक्षण देना है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि बदलते तकनीकी दौर में छात्रों को डिजिटल खतरों की जानकारी और उनसे निपटने की योग्यता होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे कोर्स युवाओं को करियर के नए अवसर भी देंगे।

हिंदी में पढ़ाई, सबके लिए सुलभ

इस सहयोग के अंतर्गत एक सेमेस्टर का ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किया जाएगा, जिसे पूरी तरह हिंदी में पढ़ाया जाएगा। इससे हर वर्ग के छात्र, खासकर हिंदी भाषी क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थी, आसानी से विषय को समझ सकेंगे।

पाठ्यक्रम की मुख्य विशेषताएं

  • ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई

  • वर्चुअल लैब्स के ज़रिए व्यावहारिक अनुभव

  • क्विज और फीडबैक सिस्टम से ज्ञान का मूल्यांकन

  • साइबर अपराध, डार्क वेब, पहचान चोरी, सोशल मीडिया से जुड़े खतरे, और महिलाओं-बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा जैसे विषय शामिल

  • व्यावसायिक दृष्टिकोण से तैयार किया गया पाठ्यक्रम

समझौते पर C3iHub की COO और अंतरिम CEO डॉ. तनीमा हाजरा और CSJMIF की CEO डॉ. शिल्पा डी. कैस्था ने हस्ताक्षर किए।

इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में मज़बूत नींव मिलेगी और वे भविष्य में साइबर एक्सपर्ट के रूप में देश की सेवा कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *