जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर 31 वर्षों से संघर्षरत दंपती, 400 शहरों की यात्रा कर पहुंचे मुख्यमंत्री से मिलने, लेकिन नहीं हो सकी मुलाकात

0
cdcd5edf-025f-4327-810f-709b45a52f42_1754361828835-e1754366999910-660x330
मेरठ के दिनेश तलवार और उनकी पत्नी दिशा तलवार पिछले 31 वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह दंपति अपनी नहीं, बल्कि देश की तरक्की और खुशहाली के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

 

दंपति ने अब तक देश के 400 शहरों की यात्रा की है। वे लगातार देश की जनता से जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवाज उठाने की अपील कर रहे हैं। सोमवार को वे जनसंख्या नियंत्रण कानून के बैनर लेकर मुख्यमंत्री सभा स्थल पहुंचे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश की लेकिन इस बार भी उनकी मुलाकात नहीं हो पाई।

दिनेश और दिशा तलवार का कहना है कि देश की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। कुछ समय पहले देश की जनसंख्या 130 करोड़ थी जो अब बढ़कर 150 करोड़ हो चुकी है। उनका मानना है कि अगर जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बनाया गया तो यह आंकड़ा 200 करोड़ तक पहुंच जाएगा।

दंपति के अनुसार बढ़ती जनसंख्या से देश में बेरोजगारी जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। वे कहते हैं कि पिछले 31 वर्षों में उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मिलने के कई प्रयास किए हैं। लेकिन उनकी मुलाकात किसी से नहीं हो पाई है।

दिनेश और दिशा का कहना है कि उन्हें दौलत नहीं देश से प्यार है। वे अपने खुद के पैसों से 400 शहरों की यात्रा कर जनता को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। उनका मानना है कि अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द नहीं बनाया गया तो आने वाली पीढ़ियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *