ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद को जोड़ने वाला नया सड़क मार्ग जल्द होगा शुरू, सफर होगा सिर्फ 30 मिनट का, 65 करोड़ की योजना को मिली मंजूरी

0
new-project-2025-02-11t213721355_1754444740-660x330-1-e1754469302165 (1)

ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद के बीच आवागमन अब और तेज और सुगम होने जा रहा है। गौतमबुद्ध नगर की सीमा में मंझावली पुल तक करीब 1.7 किलोमीटर लंबी नई सड़क बनाई जाएगी, जिसे जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 65 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली परियोजना को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही मौजूदा सड़क के 3 किलोमीटर से अधिक हिस्से को चौड़ा कर 4 लेन करने की योजना भी तैयार की गई है।

सिर्फ 30 मिनट में होगा ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद का सफर

अधिकारियों के अनुसार, इस सड़क के निर्माण के बाद ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद के मंझावली पुल तक का सफर सिर्फ 20 से 30 मिनट में पूरा किया जा सकेगा, जो अब तक दिल्ली और नोएडा होते हुए करीब दो घंटे में पूरा होता है। यह फैसला मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।

फरीदाबाद-ग्रेटर नोएडा एकीकृत सड़क परियोजना

इस योजना के तहत फरीदाबाद के जसाना और मंझावली से होते हुए ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के पास स्थित अट्टा गुजरान तक एक नया सड़क संपर्क बनेगा। इसमें एक तरफ जहां 1.7 किमी नई सड़क बनाई जाएगी, वहीं दूसरी ओर 3 किलोमीटर से अधिक पुरानी सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।

किसानों को मिलेगा मुआवजा

इस परियोजना के लिए चार गांवों की कुल 6.888 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। प्रशासन ने प्रति वर्गमीटर 3,720 रुपए की दर से 110 किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए 25 करोड़ रुपए का बजट पहले ही स्वीकृत किया जा चुका है।

जेवर एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) शुरू होने के बाद यह नई सड़क हरियाणा से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण लिंक साबित होगी। इससे कालिंदी कुंज फ्लाईओवर और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर यातायात का दबाव भी कम होगा।

लंबे समय से अटका था प्रोजेक्ट

मंझावली पुल का निर्माण कार्य 2014 में शुरू हुआ था, लेकिन ग्रेटर नोएडा में भूमि विवाद के चलते सड़क निर्माण 11 सालों से अधर में लटका हुआ था। असुविधा के कारण लोग पुल तक पहुंचने के लिए कच्चे रास्ते से होकर यात्रा कर रहे थे, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *