कमता चौराहे पर चला सघन चेकिंग अभियान, 25 वाहन किए गए सीज: एसीपी विभूति खंड और ARTO प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई

अभियान में प्रभारी निरीक्षक चिनहट, प्रभारी निरीक्षक विभूति खंड, कमता चौकी प्रभारी, और अवध बस स्टेशन चौकी प्रभारी भी मौके पर मौजूद रहे और एक-एक वाहन की सख्ती से जांच कराई। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ एक दिन के लिए नहीं, बल्कि आने वाले दिनों में लगातार जारी रहेगी, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाया जा सके और सड़क पर चलने वाले वाहनों की वैधता सुनिश्चित की जा सके।
25 वाहनों को किया गया सीज
अभियान के दौरान जिन 25 वाहनों को सीज किया गया, उनमें अधिकतर ऐसे वाहन थे जो बिना रजिस्ट्रेशन, बीमा, फिटनेस सर्टिफिकेट या वैध ड्राइविंग लाइसेंस के चल रहे थे। इनमें कई ऑटो, टैक्सी और निजी चारपहिया वाहन शामिल थे, जो सार्वजनिक सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे थे। अधिकारियों ने मौके पर ही कागजातों की जांच की, और जिनके दस्तावेज अधूरे पाए गए, उन्हें तुरंत जब्त कर लिया गया। सीज किए गए वाहनों को पास के थानों में भेजा गया है, जहां वाहन स्वामी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद ही उन्हें छुड़ा सकेंगे। प्रशासन का कहना है कि नियमों की अनदेखी करने वाले किसी भी वाहन को अब सड़कों पर नहीं चलने दिया जाएगा।
ARTO प्रदीप कुमार सिंह बोले: आगे भी जारी रहेगा यह अभियान
परिवहन विभाग की ओर से तैनात अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। ARTO प्रशासन प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि,”अवैध वाहन चलाना न सिर्फ कानूनन गलत है, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी खतरा है। इसीलिए यह विशेष अभियान लगातार चलेगा।”