उन्नाव के एबी नगर में जलभराव से जनता परेशान, नालियों की सफाई न होने से गलियों में भरा गंदा पानी, स्थानीय लोग नाराज

0
5c93aa28-f264-4f40-8134-8511032c9593_1754587161412-e1754634626551-660x330
उन्नाव के नगर पालिका क्षेत्र के एबी नगर मोहल्ले में जलभराव की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। लगातार हो रही बारिश के कारण मोहल्ले की गलियों में नालों और नालियों का गंदा पानी भर गया है। स्थानीय लोगों को इससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 

नालों की सफाई न होने और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या एक दिन की नहीं, बल्कि कई हफ्तों से बनी हुई है।

मोहल्ले में रहने वाले बुज़ुर्ग ज़मीर हसन ने बताया कि उन्होंने कई बार नगर पालिका में शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन अभी तक न तो कोई सफाई कर्मचारी आया, और न ही नालों की सफाई कराई गई। उनके अनुसार नालियां कचरे से पूरी तरह जाम हो चुकी हैं। इसके कारण थोड़ी सी बारिश में ही पूरा मोहल्ला जलमग्न हो जाता है।

मोहल्ले के निवासी शोएब ने नाराजगी जताते हुए कहा कि गंदे पानी की वजह से बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। छोटे-छोटे बच्चे इसी गंदे पानी से होकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। कई लोग इस जलभराव में गिरकर घायल भी हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका सिर्फ कागजों पर काम करती है।

मोहल्ले की महिला चमन जहां ने भी सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि मोहल्ले की महिलाओं को घरेलू कार्यों के लिए भी इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इससे कई बार उन्हें संक्रमण जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उनकी मांग है कि नगर पालिका इस समस्या को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द नालों की सफाई कराए। साथ ही जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *