रायबरेली: रक्षाबंधन से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थों पर बड़ी कार्रवाई, 30 से अधिक दुकानों पर छापेमारी, कई दुकानदार फरार

छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। अधिकारियों ने गंगा सागर खोया वाले, कमला ट्रेडर्स और अमृत लाल की दुकानों से खोया के सैंपल लिए। ये सैंपल लैब जांच के लिए भेजे गए हैं।
नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार ने चेतावनी दी है कि मिलावट मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि जो दुकानदार मिलावटखोरी कर रहे हैं और दुकान बंद करके भाग गए हैं, उनकी दुकानों पर खाद्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। अगर त्योहार के दौरान ये दुकानदार दुकान खोलते हैं या सामान भेजते हैं, तो तत्काल उनकी दुकान और सामान को कब्जे में लेकर कार्रवाही की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मुकदमा चलाया जाएगा। रिपोर्ट आने में 10 से 15 दिन का समय लग सकता है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि त्योहारों के दौरान ऐसे छापे लगातार जारी रहेंगे।
रक्षाबंधन त्योहार से दो दिन पहले से ही रायबरेली जिला प्रशासन और नगर खाद्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। मिलावटी खोया, पनीर के साथ-साथ मिठाई की दुकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। अधिकारी दुकानों से मिठाई, रसगुल्ला, पनीर और खोया के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज रहे हैं।