काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव: मंझनपुर में अमर शहीद सोहन लाल यादव को दी गई श्रद्धांजलि

कौशांबी में काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार सुबह श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंझनपुर नगर पालिका परिषद परिसर स्थित अमर शहीद सोहन लाल यादव के स्मारक पर नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष ने शहीद सोहन लाल यादव के साहस और बलिदान को याद किया। उन्होंने शहीद की पत्नी गमला देवी को अंगवस्त्र और भारत माता की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।
वीरेन्द्र फौजी ने कहा कि देश की रक्षा और आजादी के लिए अपना जीवन अर्पित करने वाले वीरों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर अवर अभियंता ओमकार पटेल, लेखा लिपिक संजय कुमार गुप्ता और वी.पी. यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।