‘वॉर 2’ को बॉक्स ऑफिस पर चुनौती, शाहरुख खान और ‘कूली’ से होगी भिड़ंत!

दूसरी तरफ इसी दिन रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ भी रिलीज होगी. इस फिल्म में देशभर की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे एक साथ दिखने वाले हैं. कमाल की बात ये है कि इसमें आमिर खान का भी स्पेशल कैमियो है.
इस फिल्म को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट को मानें तो ऐसा माना जा रहा है कि इसे भी 100 करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है. ऐसे में ऋतिक रोशन के लिए इस बड़ी फिल्म से क्लैश के बाद होने वाले नुकसान-फायदों पर चाहे जो चर्चा चल रही हो, लेकिन असल में ऋतिक के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये है कि वो शाहरुख खान का रिकॉर्ड ब्रेक कर पाते हैं या नहीं? अब आप अगर ये सोच रहे हैं कि बीच में शाहरुख खान कहां से आ गए, तो चलिए समझ लेते हैं.
स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग मिली थी शाहरुख की पठान को
स्पाई यूनिवर्स की कई फिल्में आ चुकी हैं जिसकी शुरुआत सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ से हुई थी. इन सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन से जुड़ा कोईमोई का डेटा क्या कहता है, उसे नीचे टेबल पर देख लेते हैं.
फिल्म | ओपनिंग डे कलेक्शन |
एक था टाइगर | 32.92 करोड़ |
टाइगर जिंदा है | 34.10 करोड़ |
टाइगर 3 | 44.50 करोड़ |
वॉर | 53.35 करोड़ |
पठान | 57 करोड़ |
ऊपर टेबल में साफ है कि यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म 2023 में आई शाहरुख खान की ‘पठान’ थी. इसके बाद, खुद ऋतिक की ही ‘वॉर’ दूसरे नंबर पर है.
ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ के पास है सुनहरा मौका
रजनीकांत की फिल्म से ज्यादा कमाई कर पाती है ये फिल्म या नहीं, ये तो फ्यूचर बताएगा लेकिन फिल्म के लिए सबसे बड़ी मुश्किल शाहरुख खान की फिल्म है, जिसका ओपनिंग डे कलेक्शन तोड़कर ‘वॉर 2’ स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन सकती है. हालांकि, इसके लिए अभी कुछ दिन का इंतजार करना होगा.