रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की कोशिशें तेज, डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन जल्द करेंगे अहम वार्ता; जानें मुलाकात कब होगी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 15 अगस्त 2025 को अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने इस तारीख और स्थान का ऐलान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर किया. उन्होंने पहले कहा था कि यह बैठक इससे पहले हो सकती थी, लेकिन “सुरक्षा इंतजामों” के कारण तारीख आगे बढ़ी.
ट्रंप का आधिकारिक बयान
ट्रंप ने लिखा, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में मैं और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अगले शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को महान राज्य अलास्का में मिलेंगे. आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी. इस विषय पर गौर करने के लिए धन्यवाद!’
चार साल बाद होगी अमेरिका-रूस शिखर बैठक
यह साल 2021 के बाद पहली अमेरिका-रूस शिखर बैठक होगी. पिछली बार पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुतिन से जिनेवा में मुलाकात की थी. यह बैठक ट्रंप की यूक्रेन युद्ध खत्म करने की कोशिश में अहम हो सकती है, हालांकि मॉस्को और कीव की शांति शर्तों में अभी भी बड़ा अंतर है. दोनों देशों के बीच पहले भी कई स्तर पर बातचीत असफल रही है.
शांति समझौते का ट्रंप का संकेत
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रस्तावित शांति समझौते के बारे में संकेत दिए. उन्होंने कहा कि इसमें ‘इलाकों की अदला-बदली’ शामिल हो सकती है, लेकिन विस्तार से कुछ नहीं बताया.
ट्रंप ने कहा, ‘हम कुछ क्षेत्र वापस लाने और कुछ अदला-बदली करने की कोशिश कर रहे हैं. यह जटिल है. लेकिन हम कुछ वापस पाएंगे, कुछ बदलेंगे, और यह दोनों के हित में होगा.’
रूस की संभावित पेशकश
कुछ विश्लेषकों, जिनमें क्रेमलिन से जुड़े लोग भी शामिल हैं, का कहना है कि रूस उन इलाकों को छोड़ने का प्रस्ताव दे सकता है जो उसके दावे वाले चार क्षेत्रों के बाहर हैं.जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या यह बड़ा शांति समझौता करने का आखिरी मौका है, तो ट्रंप ने कहा, ‘मुझे ‘आखिरी मौका’ शब्द पसंद नहीं है.’ उन्होंने जोड़ा, ‘जब बंदूकें चलना शुरू होती हैं, तो उन्हें रोकना बेहद मुश्किल होता है.’