बिजनौर रोडवेज में रक्षाबंधन पर अव्यवस्था: बसों की कमी से यात्रियों को करना पड़ा लंबा इंतजार, खिड़कियों से कराई जा रही बच्चों की एंट्री।

0
d1c134ab-3eca-4ad7-8fd1-5e9c02666e79_1754721919005-660x330-1-e1754725564941

इसके बावजूद, बिजनौर रोडवेज बस अड्डे पर सोमवार सुबह से ही अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला। बसों में इतनी भीड़ रही कि कई यात्री बच्चों को खिड़कियों से अंदर चढ़ाने लगे। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के अधिकारियों का दावा था कि त्योहारी भीड़ को देखते हुए बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं, लेकिन मौके पर स्थिति बिल्कुल उलट दिखी।

सुबह से बस का इंतजार कर रहे यात्रियों का कहना है कि वे ढाई से तीन घंटे से बस अड्डे पर खड़े हैं, लेकिन गाड़ी में जगह न होने से चढ़ नहीं पा रहे। स्थानीय निवासी सविता और शुभम सैनी समेत कई महिलाओं ने बताया कि वे सुबह करीब 9:30 से 10:00 बजे के बीच पहुंची थीं, लेकिन दोपहर 12:00 बजे तक भी उन्हें नगीना जाने के लिए बस नहीं मिल सकी। यात्रियों का यह भी आरोप है कि न तो किसी अधिकारी ने उनकी परेशानी सुनी, और न ही भीड़ को संभालने के लिए कोई ठोस इंतजाम किए गए।

इसी बीच लगभग 11:30 बजे मौसम अचानक बदल गया। घने बादल छाने के बाद तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे पहले से ही खड़े यात्रियों को और कठिनाई झेलनी पड़ी। पानी भरने और जाम की स्थिति ने परेशानी को और बढ़ा दिया।

रोडवेज बस स्टेशन के प्रभारी सुंदर सिंह का कहना है कि बसों के अतिरिक्त फेरे लगाए गए हैं और व्यवस्थाएं की गई हैं, लेकिन शहर की सड़कों पर जगह-जगह लगी मिठाई की दुकानों, पानी भरने और जाम के कारण बसों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *