प्रयागराज में राखी पर्व पर मुस्लिम महिलाओं ने दिखाई सहभागिता, भाईचारे और एकता का संदेश दिया।

0
9f838149-83dc-4da2-b306-36a35166eabb_1754720759697-e1754723686680-614x330
प्रयागराज में शनिवार को गंगा-जमुनी तहजीब का सुंदर उदाहरण देखने को मिला। करेली क्षेत्र में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की पहल पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ रक्षा बंधन का पर्व मनाया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने आपसी भाईचारे और प्रेम को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

 

कार्यक्रम में मुस्लिम समाज की महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधकर पारंपरिक रिश्ते की मजबूती का प्रतीक पेश किया। उन्होंने धर्म और संप्रदाय की दीवारों को तोड़ते हुए एक-दूसरे की सुरक्षा और सम्मान का वचन लिया। आयोजकों ने कहा कि रक्षा बंधन केवल एक पर्व नहीं है। यह देश की अखंडता और आपसी विश्वास का प्रतीक है।

मंच के प्रतिनिधियों ने सभी धर्मों के लोगों से अपील की कि वे एक-दूसरे की धर्म बहन और मां की इज्जत करें। उन्होंने कहा कि भारत की ताकत उसकी विविधता में है। जब यह विविधता आपसी सम्मान और प्रेम से जुड़ती है तो दुनिया में हमारी पहचान और भी उज्जवल होती है।

वक्ताओं ने संदेश दिया कि हमें धार्मिक, भाषाई और सांस्कृतिक भेदभाव से ऊपर उठना चाहिए। हमें एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बनना चाहिए। इस अवसर पर इमरान अहमद, वाकिम अहमद, रुखसाना बेगम, आसिया बेगम और बबीता जायसवाल समेत कई लोग मौजूद थे। सभी ने देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लिया।

करेली की गलियों में इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि सच्ची ताकत एकता और आपसी विश्वास में है। यही भारत की सबसे बड़ी पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *