शुक्रवार देर रात ग्रेटर नोएडा के दनकौर रेलवे स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस में धुआं उठने की खबर से अफरा-तफरी मच गई।

पंजाब से बिहार जा रही यह ट्रेन रात करीब 1:15 बजे स्टेशन पर पहुंची, तभी एक यात्री ने जीआरपी को सूचना दी कि कोच में धुआं आ रहा है और आग लग गई है।
धुआं देखते ही यात्री घबरा गए और कई लोग तुरंत कोच से बाहर कूद गए। जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और जांच में पता चला कि आग नहीं लगी थी, बल्कि ब्रेक के लेदर से घर्षण के कारण धुआं निकला था।
अधिकारियों ने स्थिति स्पष्ट की और यात्रियों को वापस ट्रेन में बैठाया। गाड़ी संख्या 15744 के S7 कोच में हुई इस घटना के बाद ट्रेन को लगभग 15 मिनट रोका गया और फिर सुरक्षित रवाना कर दिया गया। किसी के घायल होने की खबर नहीं है।