आगरा के गांव में डेंगू से दो मौतें: स्वास्थ्य विभाग ने लगाया जांच कैंप, 100 लोगों की जांच की गई, 7 में डेंगू की पुष्टि

आगरा के शमसाबाद क्षेत्र के गांव बड़ोवरा कला में डेंगू से दो बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए गांव में विशेष जांच कैंप लगाया, जिसमें 100 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच के दौरान सात और व्यक्तियों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनके नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।
गांव के रामप्रकाश की पांच साल की बेटी अन्नू तीन दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थी और उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच रिपोर्ट आने से पहले ही शुक्रवार को उसकी मृत्यु हो गई, बाद में रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई। इसी गांव की मुनिया जादौन की 15 वर्षीय बेटी रागिनी की भी डेंगू से मौत हुई। इन दो मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तेजी से कदम उठाते हुए शनिवार और रविवार को गांव में जांच कैंप लगाया।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि इस कैंप में कुल 26 महिलाएं, 21 पुरुष और 54 बच्चे शामिल थे। 76 लोगों में मलेरिया और डेंगू के लक्षण पाए गए, जिनकी एलाइजा जांच की गई। अब तक 39 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें सात में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है, इनमें छह बच्चे शामिल हैं। चार गंभीर रूप से बीमार मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि तीन का इलाज घर पर ही चल रहा है।
संक्रमित सभी लोग उसी गली के निवासी हैं जहां उक्त बच्चियां रहती थीं। कुल 76 नमूने नेशनल वायरलॉजी लैब को भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट जल्द आने की संभावना है। इसके अलावा करीब 50 घरों के अंदर-बाहर फॉगिंग और एंटी लार्वा स्प्रे का कार्य किया गया है, साथ ही लगभग 350 घरों के आसपास सेनेटाइजेशन भी कराया गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।