लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस ने सबसे ज्यादा चालान वाली टॉप-10 बाइकों की सूची जारी की, जिसमें 127 चालान वाली बाइक पहले नंबर पर रही।

0
1001128334_1754980497-634x330-1-e1754983233626

सबसे अधिक चालान वाली बाइक की बात करें तो यूपी 32 एचसी 1772 नंबर की बाइक 127 चालानों के साथ पहले स्थान पर है। इसके बाद यूपी 32 ईएस 5351 नंबर की बाइक पर 117 और यूपी 32 डीएफएक्स 6292 नंबर की बाइक पर 110 चालान दर्ज हैं।

अन्य बाइकों पर भी भारी संख्या में चालान हैं जैसे:

  • यूपी 32 जीजे 7918 – 101 चालान

  • यूपी 34 एके 4631 – 100 चालान

  • यूपी 32 ईटी 9367 – 97 चालान

  • यूपी 32 एचपी 9484 – 94 चालान

  • यूपी 32 एफवाई 8312 – 92 चालान

  • यूपी 32 एचआर 9379 – 88 चालान

  • यूपी 32 जेबी 4978 – 85 चालान

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि यह कड़ी कार्रवाई सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है, ताकि लापरवाही से ड्राइविंग पर रोक लगाई जा सके और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *