पाकिस्तान 202 रन से हारा, बाबर और रिजवान फ्लॉप; 34 साल बाद दोहराई गई हार की कहानी

0
5577bd25c7ba861bb0072b0e0efca21e17550470383851212_original-e1755054441478-614x330
पाकिस्तान को तीसरे और निर्णायक वनडे में 202 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 294 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 92 रन पर ढेर हो गई। कप्तान मोहम्मद रिजवान समेत 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि बाबर आजम (9) एक बार फिर नाकाम रहे। जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जायडेन सील्स ने 6 विकेट चटकाए।

यह हार पाकिस्तान के लिए ऐतिहासिक रूप से भी निराशाजनक रही, क्योंकि 34 साल बाद टीम वेस्टइंडीज से कोई वनडे सीरीज हारी है। सीरीज में पहला मैच पाकिस्तान ने जीता था, लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरा मुकाबला जीतकर बराबरी की और फिर निर्णायक मैच में बाजी मार ली।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला पाकिस्तान को भारी पड़ा। कप्तान शाई होप ने 94 गेंदों पर 5 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 120 रन बनाए, जिससे वेस्टइंडीज 294 के स्कोर तक पहुंचा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान शून्य पर आउट हुए, जबकि बाबर आजम 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हसन अली और अबरार अहमद भी बिना खाता खोले आउट हुए, कुल 5 बल्लेबाज शून्य पर रहे।

जायडेन सील्स ने 7.2 ओवर में मात्र 18 रन देकर 6 विकेट लिए और सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने। उन्होंने इस सीरीज में कुल 10 विकेट झटके। शाई होप को तीसरे वनडे का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पाकिस्तान आखिरी बार 1991-92 में वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज हारा था। इसके बाद 11 सीरीज में वह कभी नहीं हारा, लेकिन यह सिलसिला अब टूट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *