औरैया में हर घर तिरंगा अभियान में 980 झंडे वितरित, विचित्र पहल सेवा समिति ने मोहल्लों में निःशुल्क बांटे।

0
52cacb87-f125-4989-a094-e56923d899a4_1755154294835-660x330-1-e1755157002746

समिति ने सत्तेश्वर, बनारसीदास, इटावा रोड, सुभाष चौक, आवास विकास कॉलोनी, दिबियापुर रोड, बताशा मंडी, महावीरगंज, नरायनपुर और रूहाई सहित कई मोहल्लों में लगभग 980 तिरंगे निःशुल्क बांटे।

संस्था के अध्यक्ष राजीव पोरवाल ने कहा कि पूरा देश आजादी के रंग में रंगा हुआ है और हर गांव और गली में तिरंगा यात्राओं की धूम है। संस्थापक आनंद नाथ गुप्ता एडवोकेट ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों और बलिदानों को याद करते हुए कहा कि तिरंगा देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता का प्रतीक है। उन्होंने कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति की भावना जागृत करना बताया।

कार्यक्रम में हरगोविंद तिवारी, रामआसरे गुप्ता, एल.एन. गुप्ता, अनूप बिश्नोई, विवेक कुमार, जय नारायण सिंह, सतीश पोरवाल और हिमांशु दुबे समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल, समाजसेवी अभिषेक गुप्ता और डी.पी.एम. शिरीष मिश्रा ने भी कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *