40 अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना लाइसेंस संचालित, DM ने सत्यापन का आदेश दिया और CMO ने लाइसेंस रद्द करने की फाइल भेजी।

0
fotojet-8_1755153680-e1755155770402-660x330
अम्बेडकर नगर में कुल 70 अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हैं। इनमें से 40 सेंटर ने अभी तक अपना लाइसेंस नवीनीकरण नहीं कराया है। अप्रैल माह में होने वाले नवीनीकरण के लिए इस बार सीएमओ कार्यालय ने नई व्यवस्था लागू की है।

 

नई व्यवस्था के तहत अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक के साथ रेडियोलॉजिस्ट की उपस्थिति भी अनिवार्य की गई है। अब तक केवल 30 सेंटर ने ही नवीनीकरण कराया है। स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में तीन अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की कार्रवाई की।

सीएमओ कार्यालय ने शेष 37 सेंटर का लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को फाइल भेजी थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को इन सेंटर का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं।

जिले में एक गंभीर समस्या यह है कि कई अल्ट्रासाउंड सेंटर में रजिस्ट्रेशन किसी रेडियोलॉजिस्ट के नाम पर होता है, लेकिन अल्ट्रासाउंड की जांच कोई और करता है। इसी कारण सीएमओ कार्यालय ने नवीनीकरण के समय रेडियोलॉजिस्ट की उपस्थिति अनिवार्य की है। सीएमओ संजय कुमार शैवाल के अनुसार, जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर का सत्यापन कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *